नजारा देख लोग हुए हैरान, गोलज्यू के दरबार में पहुंचा गुलदार

उत्तराखंड

प्रदेशभर में गुलदार और बाघ के आतंक के कारण लोग खौफजदा हैं। खासकर नैनीताल जिले में लोग बाघ और गुलदार के आतंक से सहमे हुए हैं। बीते कुछ समय में ही बाघ और गुलदार ने यहां पांच से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसी बीच गुलदार का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें गुलदार घोड़ाखाल मंदिर में गोलज्यू के दरबार में नजर आ रहा है।

घोड़ाखाल मंदिर के CCTV में कैद हुआ गुलदार का वीडियो

नैनीताल जिले के प्रसिद्ध गोलज्यू के मंदिर में गुलदार नजर आया है। गुलदार घोड़ाखाल मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वो हैरान हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो 29 जनवरी तड़के करीब चार बजे का है। इस वीडियो में जहां गुलदार ना केवल मंदिर परिसर में घूमता हुआ नजर आ रहा है बल्कि कुछ देर गोलज्यू के सामने खड़े भी रहा। जिसके बाद से ये चर्चाओं का विषय बन गया है।

मंदिर में कोई नहीं था मौजूद

बताया जा रहा है कि जिस वक्त गुलदार मंदिर में घूमता हुआ नजर आ रहा है उस वक्त मंदिर में कोई भी नहीं था। गनीमत रही कि मंदिर में कोई नहीं था वरना गुलदार उस पर हमला भी कर सकता था। इस वीडियो में सफ-साफ देखा जा सकता है कि गुलदार मंदिर परिसर में न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर के सामने कुछ देर के लिए रुकता भी है।

लोगों में मचा हड़कंप

गुलदार के नजर आने के बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। एक बार फिर गुलदार नजर आने के कारण लोग काफी डरे हुए है। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को देते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पास में ही सैनिक स्कूल भी है। गुलदार से बच्चों को भी खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *