DM ने दिया ये बयान, देहरादून के परेड ग्राउंड में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को सभा की अनुमति नहीं

उत्तराखंड

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 जनवरी को पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके लिए विधानसभा वार कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां शुरू की है। ब्लॉक स्तर से विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर कार्यक्रम स्थल पर लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बीच कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम के लिए अभी तक परेड ग्राउंड की अनुमति नहीं मिली है।

कांग्रेस के आरोपों के बीच सामने आया DM का बयान

कांग्रेस के आरोपों पर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका का बयान सामने आया है। डीएम का कहना है कि कांग्रेस के द्वारा जो पत्र भेजा गया था उसकी रिसीविंग उन्हें बुधवार को ही हुई है। फोन के माध्यम से कांग्रेस ने उनसे सम्पर्क किया था। लेकिन तब तक उन्हें कोई पत्र रिसीव नही हुआ था। लेकिन अब उन्हें कांग्रेस की ओर से भेजा पत्र प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि परेड ग्राउंड में दो अलग -अलग ग्राउंड की अलग-अलग परमिशन दी जाती है। ग्राउंड में 26 जनवरी का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भी होना है। जबकि दूसरा ग्राउंड 26 से 29 जनवरी तक बूक है।

कांग्रेस ने ठहराया भाजपा को जिम्मेदार

मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड की अनुमति जिला प्रशाशन ने भाजपा सरकार के दबाव में देने से इनकार किया है। धस्माना ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक है जिस तरह से देशभर में कांग्रेस के नेताओं के कार्यक्रमों में व्यवधान डाला जा रहा है उससे प्रतीत हो रहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है। आने वाले दिनों में देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *