ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें, देहरादून में भव्य शोभायात्रा का आयोजन आज

उत्तराखंड

20 जनवरी के लिए देहरादून ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान

इसे देखते हुए दून पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। आप भी बाजार जाते वक्त ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दून में होने वाली शोभायात्रा परेड मैदान से शुरू होकर कनक चौक-ओरिएंट चौक-घंटाघर-पलटन बाजार-डिस्पेंसरी रोड-दर्शनलाल चौक से होते हुए रेंजर्स मैदान पर समाप्त होगी। इस दौरान विभिन्न ड्यूटी स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। सबसे पहले डायवर्जन प्लान के बारे में जान लेते हैं। शोभायात्रा के दौरान आईएसबीटी, कांवली रोड की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक रेलवे गेट से वापस जाएंगे। आगे पढ़िए।

धर्मपुर की ओर से आने वाले सभी विक्रम सीएमआई से वापस होंगे। प्रेमनगर, कौलागढ़ की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक वाहनों को बिंदाल से वापस कर दिया जाएगा। राजपुर रोड की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक वाहन सचिवालय गेट के सामने से वापस कर दिए जाएंगे। सहस्रधारा रोड मालदेवता की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगे। ट्रैफिक प्लान भी नोट कर लें। शोभायात्रा के परेड ग्राउंड से शुरू होने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसडान चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। शोभायात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरिएंट चौक, पैसेफिक, लैंसडान चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा। आगे पढ़िए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *