बीएससी पास युवक नशे की लत पूरी करने के लिए चोर बन गया
यहां नशे की लत पूरी करने के लिए बीएससी पास युवक चोर बन गया। मंगलवार रात उसने एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की दादी के कान से सोने के कुंडल लूट लिए, इसके बाद आरोपी ने महिला को कमरे में बंद कर दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लूटे गए कुंडल भी बरामद कर लिए गए हैं। घटना रेसकोर्स स्थित वेडिंग प्वाइंट की है। मंगलवार रात यहां मेंहदी का कार्यक्रम था। दिल्ली में रहने वाले जसराम जोशी अपने बेटे की शादी के लिए दून आए हुए थे।
बुधवार को शादी थी। मंगलवार को मेंहदी के दौरान जब मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे, तब दूल्हे की बुजुर्ग दादी ऊपर कमरे में बैठी थीं। इसी दौरान कमरे में एक युवक गया और गढ़वाली भाषा में बुजुर्ग से बात करने लगा। मौका पाकर युवक ने बुजुर्ग के कान से कुंडल खींचा और फरार हो गया। बाद में परिजन खाना लेकर कमरे में पहुंचे तो देखा की बाहर कुंडी लगी हुई थी। बाद में बुजुर्ग ने उन्हें घटना के बारे में बताया। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस आरोपी मनीष नेगी निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूटे गए कुंडल भी मिले। बताया जा रहा है कि मनीष बीएससी पास है और दवाओं की सप्लाई किया करता था। बाद में नशे की दलदल में फंसकर वह अपराध में लिप्त हो गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ की जा रही है।
