नारी शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन ,जो कि एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है, इस की प्रेसिडेंट और फाउंडर सैफीना जोसेफ ने कहा की विगत कई वर्षों से हम इस संस्था को सफलता पूर्वक चला रहे हैं। आज इसमें हमारे साथ 30,000 महिलाएं जुड़ी हैं।
उन्होंने कहा की नारी शक्ति महिला सशक्तिकरण के द्वारा महिलाओं को वह मजबूती प्रदान करता है, जो उन्हें उनके हक के लिए लड़ने में मदद करता है। हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना करते है, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते है, इक्कीसवीं सदी नारी जीवन में सुखद सम्भावनाओं की सदी है। महिलाएँ अब हर क्षेत्र में आगे आने लगी हैं। आज नारी शक्ति जाग्रत और सक्रीय हो चुकी है।
पर आज भी समाज में कहीं ना कहीं उपेक्षा की शिकार होती ही है फिर चाहे वह डॉक्टर, इंजीनियर ,पायलट, लॉयर टीचर या कुछ भी हो पर जो लोग नारी की उपेक्षा और अवहेलना करते हैं और उसको नीचा दिखाने का प्रयत्न करते हैं उन्हें शायद यह पता नहीं है कि नारी जब अपने ऊपर थोपी हुई बेड़ियों एवं कड़ियों को तोड़ने लगेगी, तो विश्व की कोई शक्ति उसे नहीं रोक पाएगी।”
कुछ लोग हो समाज में मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं ,इनका उद्देश्य मुझसे 20 लाख रुपए रंगदारी के रूप में वसूलना है तथा जो समय समय पर मुझे धमकियां भिजवाते हैं ,कि अगर उक्त रकम, उन्हें नहीं दी गई, तो वो विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करेंगे।मेरा व्यक्तिगत तौर पर इनसे कोई संबंध नहीं है।
मैं एक महिला होने के नाते कई बार इस मुद्दे की शिकायत भी करा चुकी हूं। इन्होंने एक झूठी FIR भी दर्ज कराई थी,जो न्यायालय से खारिज हो चुकी है। यह लोग मेरे अलावा भी और कई गणमान्यों के बारे में सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालते रहते हैं। उनका एक ही उद्देश है कि, रंगदारी करना व समाज में गणमान्य लोगों की छवि धूमिल करना। मैं इनके इस कृत्य से मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हुई हूँ। मैं इन लोगों को यह सूचित करना चाहती हूं कि यदि वह इसी तरह मातृशक्ति को दबाने का प्रयत्न करते रहे तो उनके खिलाफ नारी शक्ति एनजीओ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
मैं नारी शक्ति की प्रेसिडेंट होने के नाते उनको यह सूचित करना चाहती हूं की गर वो इस कृत्य से बाज नहीं आए तो उन के खिलाफ से सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
