
कस्तूरी संस्था द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन के बच्चों को गरम टोपी, मोजे, दस्ताने बांटे। साथ ही संस्था को कंबल तथा उनके द्वारा हर सप्ताह फूड ड्राइव के लिए बर्तन भी भेंट किए गए।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस कस्तूरी संस्था के द्वारा व अपर वन संरक्षक नीना ग्रेवाल, व कस्तूरी संस्था से गीता सिंह, स्नेहा, स्निग्धा पात्रो और शिमना मनोज उपस्थित रही।

